बिहारशरीफ, जून 23 -- सरकारी विद्यालयों में 22 दिन के बाद बजीं घंटियां, बच्चे दिखे काफी उत्साहित रहुई के बरांदी समेत कई विद्यालयों में बच्चों को तिलक लगा किया गया स्वागत पहली घंटी गर्मी 'छुट्टी एक्सप्रेस के नाम विद्यालयों में शुरू हुआ शैक्षणिक सत्र प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 27 जून तक स्वागत सप्ताह मनाने का दिया है आदेश फोटो : बरांदी स्कूल : रहुई प्रखंड के बरांदी मध्य विद्यालय में सोमवार को छात्रा को स्वागत करतीं शिक्षिका व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत की गयीं। 22 दिनों की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूलों में टन-टन घंटियां बजायी गयीं। गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय आने वाले विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। रहुई प्रखंड के बरांदी मध्...