बिहारशरीफ, मई 18 -- सदर अस्पताल की कुव्यवस्था देख बिफरे मंत्री, लगायी फटकार कहा, मरीजों की सेवा नहीं करनी है तो दे दें इस्तीफा रात में गार्ड बन जाते हैं स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर फरमाते हैं आराम मरीज को बिना हाथ लगाए गार्ड के बताए हाल पर डॉक्टर लिखते हैं दवाएं डीएम को सप्ताह में एक बार अस्पताल का निरीक्षण करने की दी सलाह फोटो : मंत्री सुनील : मॉडल हॉस्पिटल का रविवार को मुआयना करते वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। अस्पतालों में मरीजों की सेवा नहीं करनी है तो आप (डॉक्टर) इस्तीफा दे दें। अगर यहां रहना है, तो हर हाल में रोगियों की इलाज व सेवा करनी होगी। रविवार को मॉडल हॉस्पिटल की व्यवस्था देखने पहुंचे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने यहां की अव्यवस्था देख स्वास्थ्य...