बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- संस्थागत प्रसव में कराय, हरनौत, एकंगर, बेन और इस्लामपुर की उपलब्धि 50 फीसदी से कम, शोकॉज चण्डी, हिलसा, राजगीर व करायपरसुराय में कम हुए सीजेरियन एकंगर, परवलपुर और बिहारशरीफ प्रखंड में भी पूर्ण टीकाकरण 90 फीसद से कम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को तेजी लाने का दिया गया आदेश 14 से 18 तक चलेगा पल्स पोलियो अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक में बनाया जाएगा माइक्रो प्लान हरदेव भवन में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक डीएम ने एनसीडी स्क्रीनिंग उपलब्धि 23 फीसद रहने पर जतायी चिंता सीएचओ को चिह्नित कर कार्रवाई करने का दिया आदेश फोटो : हेल्थ डीएम : कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीपीएम श्याम कुमार निर्मल व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के हरदे...