बिहारशरीफ, जून 11 -- संत कबीर महान संत थे, सत्य का मार्ग दिखाया : श्रवण नूरसराय जदयू कार्यालय में मनायी गयी संत कबीर जयंती फ़ोटो : 11 नूरसराय 03 : नूरसराय जदयू कार्यालय में बुधवार को संत कबीर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते मंत्री श्रवण कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जदयू कार्यालय में बुधवार को प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल के नेतृत्व में संत कबीर जयंती धूमधाम से मनायी गयी। मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संत कबीर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कहा कि संत कबीर महान संत और कवि थे। उन्होंने अपने भजन और दोहा के माध्यम से लोगों को सत्य और भक्ति का मार्ग दिखया। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कबीर ने सर्वोच्य ईश्वर में विश्वास किया और समाजिक परिवर्तन लाया। मंत्री ने कहा कि किसी भी कवि की ...