बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- शेखपुरा में ट्रक में लदे 60 मवेशी बरामद, चालक गिरफ्तार तस्करों के बारे में चालक से पूछताछ कर लगाया जा रहा पता शुक्रवार की रात में डीटीओ की पहल पर ट्रक को पकड़ा गया फोटो घाटकुसुंभ पशु : बरबीघा पशु हाट में मवेशियों को ट्रक से उतरवाते जिला पशुपालन पदाधिकारी डा राजीव कुमार सिन्हा व अन्य। घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। शेखपुरा में तस्करी कर ट्रक से ले जाये जा रहे 60 मवेशियों को बरामद किया गया है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर पशु तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस प्रशासन को यह सफलता शुक्रवार की रात में मिली है। बताया जाता है कि पशु तस्कर शेखपुरा के रास्ते मवेशियों को बाहर ले जा जा रहे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर डीटीओ बेबी कुमारी ने शहर के कॉलेज मोड़ के पास मध्य रा...