बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- शेखपुरा चुनाव 04 शेखपुरा : बरबीघा में जनसुराज से अधिक नोटा को मिला वोट बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी पुष्पंजय कुमार ने जीत दर्ज की। दसरे नंबर पर महागठबंधन के त्रिशूलधारी सिंह रहें। जबकि, तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुदर्शन कुमार रहे। इस विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी कैप्टन मुकेश कुमार से ज्यादा वोट नोटा को मिला है। जारी चुनाव परिणाम के अनुसार जनसुराज के प्रत्याशी कैप्टन मुकेश कुमार को लगभग 4500 वोट मिले हैं। जबकि, नोटा को लगभग 6500 वोट मिला है। कैप्टन मुकेश पिछले एक साल से बरबीघा में गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रहे थे तथा लोगों से मिलजुल रहे थे। बावजूद, उनको 4500 वोटों से संतोष करना पड़ा है। इतना ही नहीं वे बरबीघा की तेउस पंचायत के रहने वाले हैं। वे अपने पंचायत से भी ...