बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पैदल ही जांच करने पहुंचे सरदारबिगहा स्कूल जांच के दौरान शिक्षक की भूमिका में दिखे एसीएस सरदारबिगहा व गोविंदपर-बेलदारी व लालबाग स्कूलों का किया निरीक्षण गोविंदपुर-बेलदारी स्कूल के बच्चों को एमडीएम में अंडा न देने का हुआ खुलासा अपर मुख्य सचिव के आने की खबर सुन जिलभेर के शिक्षकों में दिनभर मचा रहा हड़कंप फोटो : निरीक्षण 01 : बिहारशरीफ के सरदारबिगहा स्कूल की शुक्रवार को जांच करते शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्वार्थ व अन्य। बिहारशरीफ/नूरसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्वार्थ शुक्रवार को नालंदा पहुंचे। इनके आने की खबर मिलते ही भिलेभर के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने नूरसराय प्रखंड के सरदारबिगहा मध्य विद्यालय, सरदारबिगहा हाईस्कूल, गोवि...