बिहारशरीफ, मई 15 -- शव पहुंचते ही 'सिकंदर अमर रहे से गुंज उठा उत्तरथु गांव मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में जवान की हुई थी मौत फोटो उत्तरथु 01: उत्तरथु गांव में जवान का पार्थिव शरीर आने के बाद जुटी लोगों की भीड़। बिन्द (नालंदा), निज संवाददाता। जिले के बिंद थाना क्षेत्र के उत्तरथु निवासी सेना के जवान सिकंदर राउत की मौत जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा में हो गयी थी। गुरुवार की देर शाम में उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। 'सिकंदर अमर रहे के नारे से पूरा गांव गुंज उठा। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार के लोगों ने बताया कि शहीद जवान 2011 में आर्मी में ज्वाइन किया था। झारखंड के रांची में पदस्थापित थे । पाकिस्तान के साथ माहौल खराब होने पर उन्हें कुछ दिन पहले ही जम्मू बुला लिया गया था। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई, इस संबंध में अबतक आधिकारिक तौर पर कु...