बिहारशरीफ, जून 27 -- विश्व सफेदी रोग दिवस : 80 फीसदी सफेदी रोगी इलाज के बाद हो जाते हैं ठीक छूआ छूत से नहीं फैलती है यह बीमारी खंदक पर में लोगों को किया गया जागरूक फोटो : सफेदी रोग : बिहारशरीफ खंदकपर में विश्व सफेदी रोग दिवस पर लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करते चर्म रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. वीरेंद्र प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विटिलिगो यानि सफेदी रोग के प्रति आज भी समाज में कई मिथक मौजूद हैं। लोग इसे छूआ छूत की बीमारी मानते हैं। जबकि, 80 फीसदी सफेदी रोगी इलाज के बाद ठीक हो जाते हैं। यह बीमारी छूआ छूत से नहीं फैलती है। बिहारशरीफ खंदकपर में बुधवार को विश्व सफेदी रोग दिवस पर चर्म रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने लोगों को से कहा कि यह एक त्वचा विकार है। इसमें शरीर के कुछ हिस्सों में त्वचा का रंग उड़ जाता है और वहां सफ...