बिहारशरीफ, जून 11 -- विद्वान डॉ. शर्फी को श्रद्धांजलि देने बिहारशरीफ पहुंचे राज्यपाल राज्यपाल ने भैंसासुर स्थित आवास पर परिजनों को बंधाया ढांढ़स कहा-डॉ. शर्फी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति फोटो: राज्यपाल : बिहारशरीफ के भैंसासुर मोहल्ले में बुधवार को शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर घर से बाहर निकलते राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। प्रख्यात विद्वान और खानकाह बलखिया के गद्दीनशीं डॉ. मौलाना अली अरशद शर्फी के निधन पर शोक व्यक्त करने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहारशरीफ पहुंचे। शहर के भैंसासुर मोहल्ला स्थित डॉ. शर्फी के आवास पर उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी। राज्यपाल ने डॉ. शर्फी के साहित्यिक और आध्यात्मिक योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ एक बु...