बिहारशरीफ, अप्रैल 25 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने प्रखंड में 'अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा' के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने औंगारी, रानीपुर, बेनीपुर, सबलपुर, लालगंज, बांस बिगहा, नकटिसराय, मुद्दीपुर और रानीपुर सहित अन्य गावों का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर गरीबों, मजदूरों, किसानों और युवाओं का शोषण किया गया है और उन्हें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा के नाम पर ठगा गया है। मौके पर किशोरी बिंद, अर्जुन प्रसाद, विरमनी राउत, रूपलाल राउत, मुंद्रिका प्रसाद, अनिल कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...