बिहारशरीफ, जून 4 -- विकास और विरासत के बूते सूबे में नालंदा को बनाएंगे अव्वल : डीएम अधिकारियों के दो टूक कहा-मुझे खुश करना है तो काम करके दिखाना होगा पहली बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने जिले में तीन साल की उपलब्धियों का लिया फीडबैक फोटो: कुंदन : कलेक्ट्रेट में बुधवार को अधिकारियों से विकास कार्यों का फीडबैक लेते नये डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा पर्यटन, कृषि, युवा शक्ति व नवाचार के लिए जाना जाता है। इन्हें बुलंदियों पर ले जाने के लिए वृहत रणनीति के तहत काम करना होगा। विकास और विरासत के बीते हम जिले को सूबे में अव्वल बनाने का प्रयास करेंगे। सरकारी की तमाम योजनाओं को उनके सही लाभुकों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। जिले के 39वें डीएम के रूप में बुधवार को ज्वॉयन करने वाले कुंदन कुमार ने कहा कि मुझे खुश करना है, तो फूल न...