बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- रेलगाड़ी की संख्या बढ़ी तो जिले के 3 स्टेशन कमाई में बने अव्वल पूर्व मध्य रेलवे के टॉप 150 स्टेशनों में नालंदा के तीन शामिल राजगीर, बिहारशरीफ और इस्लामपुर स्टेशनों ने बढ़ाई जिले की साख राजगीर ने 15 करोड़ से अधिक की कमाई की फोटो: राजगीर स्टेशन : राजगीर रेलवे स्टेशन। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता/प्रशांत कुमार। पूर्व मध्य रेलवे के 150 सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टेशनों में नालंदा जिले के तीन प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के यात्री राजस्व के आंकड़ों के अनुसार, राजगीर स्टेशन ने 15.06 करोड़ की कमाई के साथ 49वां स्थान हासिल किया है। वहीं, बिहारशरीफ जंक्शन 9.92 करोड़ रुपये की आय के साथ 61वें स्थान पर रहा। इस्लामपुर स्टेशन ने भी 6.83 करोड़ रुपये की कमाई कर 70वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। पिछले वर्ष की तुलना में...