बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- खबर का असर : राजगीर में अवैध कब्जाकारियों पर चला बुलडोजर सब्जी विक्रेताओं से अजातशत्रु किला मैदान में दुकान लगाने का आग्रह खेलो इंडिया आयोजन से पहले शहर को किया जा रहा व्यवस्थित फोटो: अतिक्रमण: राजगीर बस स्टैंड के पास बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण। राजगीर, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा शनिवार को पूरे शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर प्रबंधक सुजीत कुमार के नेतृत्व में परिषद की टीम ने बस स्टैंड से जेपी चौक, कलाली मोड़ से कैलाश आश्रम तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले, फल-सब्जी की दुकानें और अस्थायी निर्माण जेसीबी की मदद से हटाए। स्थायी दुकानों के बाहर लगे अवैध शेड भी तोड़े गए। शहरवासियों ने बताया कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर बुलडोजर चलाकर एक साथ पूरे शहर में अतिक्रमण हटाया गया है। ...