बिहारशरीफ, जून 10 -- राजगीर के अंधेरे में भी हर गतिविधि पर रहेगी 'तीसरी आंख की नजर राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में लगेंगे 300 नाइट विजन कैमरे 24 घंटे कंट्रोल रूम से होगी हर गतिविधि की निगहबानी अपराधियों और मनचलों पर कसेगा शिकंजा राजगीर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी कैमरों की नजर फोटो : सीसीटीवी कैमरे। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर अब और सुरक्षित होने जा रहा है। शहर में अपराध पर लगाम कसने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नगर परिषद ने 300 हाई-डेफिनिशन नाइट विजन कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया है। ये कैमरे शहर के चप्पे-चप्पे पर 'तीसरी आंख' बनकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। नगर सभापति जीरो देवी और प्रतिनिधि सुवेंद्र राजवंशी ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, कुंड क्षेत्र, मुख्य बाजार, धर्मशाला रोड और अन्य ...