बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- रवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को बताया प्राथमिकता तीन दिवसीय सभा का हुआ समापन, देशभर से जुटे 271 प्रतिनिधि फोटो: विद्या भारती: राजगीर के पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में मंच पर प्रो. रवीन्द्र कान्हेरे व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की तीन दिवसीय साधारण सभा बैठक रविवार को राजगीर स्थित पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई। इसमें संगठन के अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वे तीन वर्षों तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवीन्द्र कान्हेरे मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। प्रो. रंजीत कुमार वर्मा, विवेक शेंडे और डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी ने पुष्पगु...