बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- रबी बीज के लिए ई-किसान भवन में उमड़े किसान 2000 किलो चना में से 1689 किलो बंटा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिल रहा बीज मसूर और मटर का स्टॉक भी तेजी से हो रहा खत्म गेहूँ का 38,000 किलो का है स्टॉक, अब तक 950 बैग का हुआ वितरण फोटो: किसान बीज: रहुई प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को गेहूं के बीज के साथ मौजूद किसान। रहुई, निज संवाददाता। रबी फसल की बुवाई का मौसम शुरू होते ही प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में रियायती दर पर बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज पर हो रहे इस वितरण में दलहन के बीज लगभग समाप्त होने की कगार पर हैं। सोमवार तक चना और मसूर की लगभग पूरी खेप बंट चुकी है। कृषि समन्वयक सुबोध कुमार निराला ने बताया कि इस बार जिले से 2000 किलोग्राम चना, 1500 किलोग्राम हरा मटर और 1900...