बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- मौसम की बेरहम मार से दम तोड़ रही किसानों की उम्मीदें तेज हवा व बारिश से धान के साथ रबी को भी काफी नुकसान लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की भाव भी चढ़ गये फोटो : हिलसा बारिश - हिलसा प्रखंड में खेत में गिरी हुई धान की पकी फसल। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। मौसम की बेरहम मार से नालंदा के किसानों की उम्मीदें दम तोड़ रही हैं। रूक रूककर पिछले चार दिनों से कभी बूंदाबांदी तो कभी बारिश हो रही है। इसके कारण सबसे ज्यादा पककर तैयार धान की फसलों को नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं रबी की बुवाई प्रभावित हो गयी है। साथ ही खेतों में जलजमाव होने से बीजों के सड़ने की संभावना बढ़ गयी है। हद तो यह कि धान की कटनी पर पूरी तरह से ब्रेक लग गयी है। कटनी के बाद खेतों में रखी पतान भींगकर अब सड़ने के कगार पर पहुंच गयी है। साथ ही तेज हवा चलने के कारण...