बिहारशरीफ, मई 24 -- भौतिकी प्रयोगशाला सिद्धांतों को समझने का बेहतरीन मंच: प्रो. राजमणि सिन्हा एसयू कॉलेज हिलसा में अक्षय ऊर्जा पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न पवन, जल और सौर ऊर्जा को बताया भविष्य के लिए उपयोगी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर किया गया पुरस्कृत फोटो: हिलसा कॉलेज: हिलसा के एसयू कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन सत्र में दीप प्रज्वलन और विज्ञान स्टॉल का अवलोकन करते प्रो. राजमणि प्रसाद सिन्हा, प्राचार्य डॉ. गजेंद्र प्रसाद गदकर और अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। एस यू कॉलेज, हिलसा के भौतिकी शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित 'अक्षय और सतत ऊर्जा द्वारा पर्यावरणीय उपचार' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। इसमें छात्रों को अक्षय ऊर्जा के महत्व और भौतिकी के सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर मिला। ...