बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- बरूथनी एकादशी और वल्लभाचार्य जयंती का शुभ संयोग 24 को श्रद्धालु व्रत रख करेंगे भगवान विष्णु की आराधना इस बार गुरुवार और एकादशी का है अद्भुत संयोग पावापुरी, निज संवाददाता। हिन्दू पंचांग के अनुसार गुरुवार 24 अप्रैल को एक अत्यंत शुभ और दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस दिन बरूथनी एकादशी और महाप्रभु वल्लभाचार्य जयंती एक साथ पड़ रही है। साथ ही, यह दिन गुरुवार को पड़ने के कारण इसका आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ गया है। पंडित सूर्यमणि पांडेय कहते हैं कि वैशाख कृष्ण पक्ष की बरूथनी एकादशी को भगवान विष्णु की आराधना का विशेष पर्व माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु व्रत रखकर विष्णु सहस्त्रनाम, श्रीहरि के भजन और व्रतकथा का पाठ करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होत...