बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- बच्चों ने पेड़ों को राखी बांध उसकी रक्षा करने का लिया संकल्प मानवजीवन के लिए हरियाली पहली शर्त, धरा को बनाएं हरा-भरा पेड़ पौधे लगाना ही काफी नहीं, उसकी रक्षा भी जरूरी गोनावां स्कूल में समाजसेवी ने बच्चों को पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का पाठ फोटो : गोनावां पेड़ : हरनौत प्रखंड के गोनावां उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को पौधों को राखी बांध उसकी रक्षा का संकल्प लेती छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत प्रखंड के गोनावां उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को छात्राओं नें पौधों को राखी बांध उसकी रक्षा का संकल्प लिया। समाज सुधारक सिकन्दर कुमार हरिओम ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा मानवजीवन के लिए हरियाली पहली शर्त है। इसके लिए हमें अपनी धरा को हरा-भरा ...