बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- पेपर लीक कर रहा कोई और छात्रों पर किया जाता है लाठीचार्ज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा युवाओं का भविष्य भ्रष्टाचार मंत्रियों और अधिकारियों को किया जाय बर्खास्त युवाओं ने हरनौत बाजार में मशान जुलूस निकाल जताया विरोध शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रतिनिधियों ने किया मार्च फोटो : हरनौत मार्च : हरनौत बाजार में रविवार को प्रतिरोध मार्च करते इंकलाबी नौजवान सभा के राजेश कुमार व अन्य। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। आज पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विभागों में बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं होता है। हद तो यह कि परीक्षाओं में अक्सर पेपर लीक हो रहा है। इसमें उच्चस्तरीय अधिकारियों से लेकर मंत्री तक की मिलीभगत है। यानि पेपर लीक कोई और कर रहा है। लेकिन, इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उनपर लाठी...