बिहारशरीफ, जून 7 -- : हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पीएमश्री स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना अटकी, शिक्षा समिति का नहीं खुला बैंक खाता जिले में 25 हाईस्कूल पीएमश्री में शामिल, अधिकतर में छठीं कक्षा से शुरु हो चुकी पढ़ाई गर्मी की छुट्टी तक नहीं खुली समिति का बैंक खाता तो हजारों बच्चे हो जाएंगे एमडीएम योजना से वंचित डीपीओ ने प्राचार्यो को भेजा पत्र, विभागीय आदेश अनुसार बैंक खाता खोलवाने का दिया आदेश फोटो : एमडीएम 01 : बिहारशरीफ के एक विद्यालय में भोजन करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 25 हाईस्कूलों को पीएमश्री में शामिल किया गया है। इनमें कई स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षाओं तक की छात्रों की पढ़ाई शुरु करा दी गयी है। विभागीय प्रावधान के अनुसार छठी से आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन योजना से लाभा...