बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- पावापुरी बीमिम्स अस्पताल में नर्सों ने दूसरे दिन भी किया काम बहिष्कार पुरानी पेंशन व सेवा अवधि 70 साल करने को लेकर कर रहीं बहिष्कार सभी ए ग्रेड नर्स डंटी हैं बेमियादी हड़ताल पर पावापुरी, निज संवाददाता। बिहार 'ए' ग्रेड नर्सेस एसोसिएशन के सदस्यों ने भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी में मंगलवार को दूसरे दिन भी काम बहिष्कार किया। पुरारी पेंशन नीति व सेवा अवधि 70 साल किए जाने को लेकर ए ग्रेड नर्सों के इस आंदोलन से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इसका असर इनडोर में भर्ती रोगियों पर दिखने लगा है। एसोसिएशन के दिलीप कुमार पांडेय, अंजु कुमारी, सरोजकांत, पुनम कुमारी व अन्य ने बताया कि उनकी मांगों पर सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। लिखित और मौखिक आग्रह करने के बावजूद कोई पहल अब तक नह...