बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- शॉपिंग फेस्टिवल की खबरें है सर, कृपया जरूर से ले लेंगे। दूसरी खबर के फोटो कैप्शन में सिर्फ बदलाव किया गया है पावन छठ पूजा पर स्वर्णिका ज्वेलर्स का अभिनंदन: रजत फोटो : स्वर्णिका: सोहसराय करुणाबाग स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स पर छठ पूजा व लगन ऑफर। बिहारशरीफ। शहर के सोहसराय करुणाबाग स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स ने बहुत ही कम समय में ग्राहकों का भरोसा जीता है। धनतेरस पर जुटी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया की स्वर्णिका ज्वेलर्स शहर के अग्रणी शोरूम में शामिल है। स्वर्णिका ज्वेलर्स के निदेशक रजत रस्तोगी ने छठ पूजा पर जिलेवासियों को हार्दिक अभिनंदन करते हुए बताया की धनतेरस व लगन को लेकर शोरूम में सोने के गहनों की मेकिंग पर 50% तक की छूट दी गयी हैं। ऐसा बंपर डिस्काउंट जिले में कहीं उपलब्ध नहीं है। वही चांदी के आभूषणों की मेकिंग चार...