बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- पहली सोमवारी : भोले बाबा के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मांगे सुख-समृद्धि के आशीर्वाद चहुंओर गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, शिवमय बना रहा माहौल सावन के पहले सोमवार को 'हर-हर महादेव' से गूंजे शिवालय, श्रद्धा की उमड़ी भीड़ फोटो सावन01 - पहली सोमवारी को वैभारगिरि पर स्थिति ऐतिहासिक सिद्धनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। सावन02 - बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। सावन03 - बिन्द शिवालय में पहली सोमवारी के मौके पर पूजा-अर्चना करती श्रद्धालु महिलाएं। सावन04 - बिहारशरीफ के जंगलिया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। अपर इंट्रो: सावन की पहली सोमवारी को भोले भंडारी के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। चहुंओर हर-हर महादेव के जयकारे गुं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.