बिहारशरीफ, जून 27 -- नशा मुक्त भारत के लिए छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली फोटो: रैली: राजगीर में शुक्रवार को जागरूकता रैली में शामिल छात्र व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन योजना के तहत हुए इस कार्यक्रम में छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में छात्रों को लघु फिल्मों और प्रेरणात्मक वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया। इसके बाद छात्रों ने 'नशे को ना कहें, जीवन को हां कहें' जैसे नारों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली। प्रधानाचार्य ने छात्रों को हमेशा नशे से दूर रहने और सकार...