बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- दुर्गा पूजा में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा जरूरी थानाध्यक्ष ने पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम अनिवार्य करने के दिए निर्देश फोटो: अस्थावां शांति: अस्थावां थाना परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक में शामिल पूजा समितियों के सदस्य व अधिकारी। अस्थावां, निज संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अस्थावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अंचल इंस्पेक्टर प्रदीप किशोर सिन्हा और थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने सभी आयोजकों से समय पर लाइसेंस लेने और पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमराए बालू, पानी समेत अग्नि सुरक्षा के इंतजाम...