बिहारशरीफ, जून 4 -- तेज आंधी व बारिश के कारण रहुई और अस्थावां में मची तबाही गैबी और नेरुत में धाराशायी हो गयीं नल-जल की पानी टंकियां दोनों प्रखंडों के कई घरों की छतें उड़ीं, घरों की दीवारों में आयीं दरारें कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार व पोल टूटे फोटो : रहुई आंधी 01 : रहुई-बिहारशरीफ रोड में रहुई पावर हाउस के पास सड़क पर बिजली के तार पर गिरा पेड़। रहुई आंधी 02 : रहुई नगर पंचायत के बार्ड नंबर 10 में आंधी से ध्वस्त नल-जल की पानी टंकी अस्थावां आंधी01 : अस्थावां के ओंदा गांव में आंधी के कारण क्षतिग्रस्त घर की छत। अस्थावां आंधी02 : अस्थावां में तेज आंधी के कारण धाराशायी हुआ ट्रांसफॉर्मर रहुई/अस्थावां, हिन्दुस्तान टीम। मौसम का तल्ख तेबर अचानक बुधवार की दोपहर में बदला। आसमान में काले बादल छा गये। देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश हुई।...