बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- तीसरी सोमवारी : ऊॅं नम: शिवाय के जयघोष से गूंजे शिवालय मंदिरों के पास भक्तों में बहती रही श्रद्धा व आस्था की बयार पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से लगी रही श्रद्धालुओं की कतार फोटो: सावन 01 : शहर के हिरण्य पर्वत पर स्थित हिरण्येश्वर धाम में पूजा अर्चना करते लोग । सावन 02 : शहर के डाक बंगला मोड़ स्थित शिवालय में पूजा अर्चना करते लोग । सावन03 : राजगीर के सिद्धनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। सावन 04 : शेखपुरा के गिरिहिंडा पहाड़ के शिव मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ नालंदा/शेखपुरा, हिन्दुस्तान टीम। सावन मास की तीसरी सोमवारी पर नालंदा और शेखपुरा के शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति की अनूठी छटा देखने को मिली। अहले सुबह से ही 'हर हर महादेव' और 'बोल बम' के जयघोषों से मंदिर परिसर गूंज उठे। श्रद्धालु जलाभि...