बिहारशरीफ, मई 31 -- जैतीपुर मोड़ पर पासवान चौक बनाने का मिला आश्वासन फोटो: चिराग: दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ राकेश कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अनुष्का ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी राकेश कुमार ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात कर चंडी के जैतीपुर मोड़ स्थित बिहटा-सरमेरा एसएच-78 पर गोलचक्कर बनवाकर पद्म भूषण राम विलास पासवान की मूर्ति स्थापित करने और उसका नाम 'पासवान चौक' रखने की मांग की। मंत्री चिराग पासवान ने इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने मूर्ति की स्थापना और देखरेख की जिम्मेदारी लेने की पेशकश भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...