बिहारशरीफ, जून 12 -- जीविका दीदियों के लिए खुलेगा 1000 करोड़ का बैंक अंधना गांव में महिला संवाद के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने की घोषणा अब और सशक्त होंगी महिलाएं, 'जीविका निधि बैंक' से सस्ते दर पर मिलेगा कर्ज कहा- नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए किए क्रांतिकारी कार्य फोटो: 12 नूरसराय 01: नूरसराय के अंधना गांव में महिला संवाद को संबोधित करते मंत्री श्रवण कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। जीविका से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाओं के लिए राज्य सरकार एक विशेष बैंक की स्थापना करने जा रही है। अंधना गांव में गुरुवार को आयोजित 'महिला संवाद' कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यह बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 1000 करोड़ रुपये की लागत से 'जीविका निधि बैंक' की स्थापना की जाएगी। जो जीविका दीदियों को उनके छोटे व्यवसायों के विस्तार के लिए...