बिहारशरीफ, जून 21 -- जिले के जलाशयों में लौटी पक्षियों की चहचहाहट, 3 साल संख्या हुई ढाईगुनी पक्षियों की प्रजातियों की संख्या भी 28 से बढ़कर हुई 67 एशियाई जल पक्षी गणना 2024 में सामने आए सुखद परिणाम बेहतर मानसून और अवैध शिकार पर रोक के कारण लगातार बढ़ रही प्रवासी पक्षियों की संख्या वन विभाग चला रहा लगातार जागरूकता अभियान जैव विविधता में हो रही बढ़ोतरी फोटो : घोड़ा कटोरा : घोड़ाकटोरा जलाशय में कलरव करते प्रवासी पक्षी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिले के जलाशय और आर्द्रभूमियां (वेटलैंड्स) एक बार फिर प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की चहचहाट व उनके कलरव से गुलजार हो गई हैं। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा की गई 'एशियाई जल पक्षी गणना-2024' की रिपोर्ट में यह सुखद तस्वीर सामने आई है। गत तीन सालों में पक्षियों की संख्या ढाईगुनी बढ़ी है...