बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 से रौंदा कोजी यामासाकी ने दागे दो गोल, पहले ही क्वार्टर में जापान ने बना ली थी 3-0 की अजेय बढ़त बिहारशरीफ/राजगीर, हिंदुस्तान टीम। हीरो मेंस एशिया कप हॉकी में शुक्रवार को जापान ने अपने अभियान की एकतरफा और धमाकेदार शुरुआत की। पूल-ए के अपने पहले मुकाबले में जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 के विशाल अंतर से रौंदकर एक बड़ी जीत दर्ज की। जापान की टीम मैच के शुरुआत से ही कजाकिस्तान पर हावी रही और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मैच का पहला गोल खेल के पहले ही मिनट में आ गया। जिसने कजाकिस्तान की रक्षापंक्ति को शुरुआत में ही बिखेर कर रख दिया। इसके बाद भी जापान ने हमले जारी रखे। 5वें मिनट में नारू किमुरा और 13वें मिनट में कोजी यामासाकी ने गोल कर पहले ही क्वार्टर में अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।...