बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- चुनाव आयोग कर रहा है भाजपा की मदद-रामनरेश भाकपा के राज्य मंत्री ने लगाया आरोप जिला कार्यसमिति व कार्यकर्ताओं की हुई बैठक फोटो : सीपीआई-बिहारशरीफ के मंसूरनगर स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को भाकपा की बैठक में शामिल राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को शहर के मंसूर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इससे पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें पार्टी की नीतियों की जानकारी दी गयी। साथ ही चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने की अपील की। राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है। भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहा है। पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र क...