बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- चीनी ताइपे को हराकर कजाकिस्तान ने हासिल किया 7वां स्थान 6-4 से बढ़त बनाकर टूर्नामेंट में चखा जीत का स्वाद कजाकिस्तान के अगुमताय दुसेनगाजी ने हैट्रिक समेत 5 गोल दागकर टूर्नामेंट में नया रिकॉर्ड बनाया सातवें मिनट में चीनी ताइपे ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 की बढ़त हासिल की बिहारशरीफई हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप में हॉकी 2025 में शनिवार को पहला मैच में अंतिम दो स्थानों पर रहने वाली टीमों कजाकिस्तान और चीनी ताइपे के बीच हुआ। कजाकिस्तान ने 6-4 से बढ़त बनाकर टूर्नामेंट में पहली बार जीत का स्वाद चखा। चीनी ताइपे को हराकर टूर्नामेंट में सातवां स्थान हासिल किया। चीनी ताइपे को आखिरी और आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। मैच में कजाकिस्तान के अगुमताय दुसेनगाजी ने हैट्रिक समेत पांच गोल दागकर टूर्नामेंट में नया रिकॉर्ड बना दिया...