बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत: राकेश रौशन इसलामपुर विधायक ने चलो गांव की ओर अभियान में किया जनसंपर्क फोटो: राकेश जनसंपर्क: एकंगरसराय के केशोपुर पंचायत में ग्रामीणों से मुलाकात करते विधायक राकेश रौशन। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने शनिवार को प्रखंड के केशोपुर पंचायत के विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक ने केला बिगहा, केशोपुर, सुल्तानपुर, जैतीपुर, कोरथु, जितन बिगहा, लालू बिगहा, मनोहर बिगहा सहित दर्जनभर गांवों का दौरा कर 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि एकंगरसराय व इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों को विधायक मद से पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। कई गांवों में नाली-नाला निर्माण और प...