बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- गौरव : जल संचयन में बिहार में नालंदा अव्वल, दिल्ली में डीएम-डीडीसी सम्मानित कैमूर दूसरे तो रोहतास तीसरे, पूर्वी चंपारण चौथे, तो पांचवें स्थान पर कटिहार चयनित जिलों को मिलेंगे 25-25 लाख पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली में डीएम व डीडीसी को किया सम्मानित नालंदा में बनाए गए हैं 175 चेकडैम व 7494 सोख्ता 7416 आहर पइन के जीर्णोद्धार से जल संचयन को मिली गति फोटो : दिल्ली डीएम : नई दिल्ली में मेडल के साथ जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जल संचयन में बेहतर नवाचार मामले में बिहार में नालंदा जिला अव्वल रहा है। वहीं, कैमूर दूसरे, रोहतास तीसरे, पूर्वी चंपारण चौथे, तो पांचवें स्थान पर कटिहार चयनित हुआ है। इस योजना को धरातल पर उतारने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश के 67 जिलों के डीएम व डीडीसी को...