बिहारशरीफ, मई 28 -- गंगा दशहरा 5 को, श्रद्धालु गंगा में लगाएंगे डुबकी पवित्र गंगा स्नान और मां गंगा की आराधना का पर्व भगवान राम के द्वारा रामेश्वर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा इसी दिन हुई थी इस दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं, गंगा में डुबकी लगाने से मिलती है पापों से मुक्ति पावापुरी, निज संवाददाता । गंगा दशहरा, जिसे 'गंगावतरण' भी कहा जाता है, हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जो मां गंगा के धरती पर अवतरण की स्मृति में मनाया जाता है। गंगा दशहरा यानी मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर ज्येष्ठ शुल्क पक्ष दशमी के दिन आयी थीं। पूरे देश में गंगा दशहरा 5 जून गुरुवार को मनाया जाएगा। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा करने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है। इस पावन मौके पर पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्यों क...