बिहारशरीफ, जनवरी 7 -- किसान निबंधन : कहीं जमाबंदी के नाम में अड़ंगा तो कहीं नाम-पता पर अटक रही प्रक्रिया वंशावली के आधार पर लाभ ले रहे किसानों से मांगे जा रहे अपनी जमीन के दस्तावेज शिविरों में उमड़ रही किसानों की भीड़ पर सर्वर डाउन रहने से फॉर्म रजिस्ट्री की रफ्तार सुस्त निबंधन की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है जमीन के कागजात फोटो जमाबंदी01 - करायपरसुराय के ई किसान भवन में लगे शिविर में किसानों का निबंधन करते राजस्व कर्मचारी। जमाबंदी02 - बिन्द बाजार के माता महारानी मंदिर के समीप लगे शिविर में सर्वर ठीक होने के इंतजार में बैठे किसान। जमाबंदी03 - लोदीपुर में लगाये गये कैंप में बुधवार को किसान की आंख की पुतली की फेश कैमरा से तस्वीर लेते कृषि समन्वयक मुरारी कुमारी। जमाबंदी04 - नूरसराय प्रखंड की रसलपुर पंचायत में लगे कैंप में निबंधन करान...