बिहारशरीफ, जून 14 -- करें पूर्व तैयारी, बरसात में लोकाइन नदी के तटबंध पर रखें निगरानी हिलसा में संभावित बाढ़ की तैयारी की डीएम ने की समीक्षा लोकाइन नदी के तटबंधों का भी डीएम ने किया निरीक्षण, दिये कई आदेश फोटो: हिलसा मीटिंग : हिलसा के एसयू कॉलेज में शनिवार को संभावित बाढ़ से निपटने की डीएम कुंदन कुमार की समीक्षा बैठक में शामिल अधिकारी व कर्मी। 14 करायपरसुराय02 : करायपरसुराय के मुसाढ़ी गांव के तटबंध का शनिवार को निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार। हिलसा/ करायपरसुराय, निज संवादाता। शनिवार को डीएम कुंदन कुमार हिलसा पहुंचे। एसयू कॉलेज में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की। डीएम ने सभी रिंग रोड बांधों की मरम्मत हर हाल में समय से पहले पूरा करने का आदेश दिया। स्पष्ट रूप सेक हा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अति संवेदनशील...