बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- कनकनाती ठंड में भी पानी के लिए परेशान हो रहे पोआरी के लोग, किया प्रदर्शन पाइप लगने के बावजूद घरों में लोगों को नहीं मिल रहा नल से जल लोगों में काफी आक्रोश, कहा नल रहते हुए भी दूसरे टोला से लाना पड़ रहा पानी चापाकल के भरोसे 120 घरों की तर हो रही हलक फोटो : पोआरी पानी : हरनौत प्रखंड के पोआरी गांव में गुरुवार को पानी नहीं मिलने से परेशान होकर प्रदर्शन करते नाराज लोग। हरनौत, निज संवाददाता। इस कनकनाती ठंड में भी पोआरी के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस गांव के दर्जनों घरों तक नल का जल पहुंचाने के लिए पाइप लगायी गयी। बावजूद आज तक इन ष्घरों में नल से जल नहीं मिल रहा है। कभी कभार ही इसमें पानी आता है। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। पोआरी के लोगों ने गुरुवार को तसला, बाल्टी व अन्य सामान लेकर गांव के पास इसके...