बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- l ओजीआरएएस चालान नहीं बनने से जमीन निबंधन का का काम हुई धीमी 5 दिनों से काम प्रभावित, निबंधन की रफ्तार हुई बेहद कम ऑनलाइन गवर्नमेंट रिसिप्ट एकाउंट सिस्टम सही तरीके से नहीं कर रहा काम फोटो : रजिस्ट्री ऑफिस : रजिस्ट्री ऑफिस। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पिछले पांच दिनों से जमीन निबंधन का काम बेहद धीमा चल रहा है। चालान नहीं बनने से जमीन निबंधन का काम काफी प्रभावित हो रहा है। यह प्रणाली जल्द नहीं सुधरी, तो जमीन निबंधन का काम पूरी तरह से ठप हो सकता है। यह परेशानी ऑनलाइन सरकारी रसीद लेखा प्रणाली यानि ऑनलाइन गवर्नमेंट रिसिप्ट एकाउंट सिस्टम (ओजीआरएएस) सही तरीके से काम नहीं करने के कारण हो रही है। दस्तानवीसों का कहना है कि विभाग की तकनीकी खराबी का खामियाजा जमीन खरीदार को भुगतान पड़ रहा है। यह स्थिति कमोबेश सभी निबंधन कार्यालयो...