बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- रिवाइज : आश्वासन के बाद काम पर लौटे नर्स, रोगियों को मिली राहत आश्वासन के बाद काम पर लौटे नर्स, रोगियों को मिली राहत बीमिम्स पावापुरी के नर्सों ने हड़ताल ली वापस बातचीत के बाद सफाईकर्मी भी काम पर लौटे पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी में सोमवार से चल रही नर्सों की हड़ताल बुधवार की देर शाम समाप्त हो गई। लगातार तीन दिनों से जारी हड़ताल के बाद नर्सों ने बुधवार की संध्या छह बजे से काम शुरू किया। इससे रोगियों को काफी राहत मिली। पटना में वरीय अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने पर नर्सों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। वहीं बातचीत के बाद सफाईकर्मियों ने भी काम पर वापस लौटने का निर्णय लिया। नर्सों के काम पर लौटने से अस्पताल में भर्ती मरीजो...