बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- आयुष्मान भारत से गरीबों तक पहुंच रहीं बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं सांसद ने युवा खिलाड़ी स्वेता शाही को किया सम्मानित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में चित्र प्रदर्शनी में बने काउंटर पर बने 14 आधार कार्ड व खुली 4 सुकन्या खाता सांसद को दी गयी राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी टिकट फोटो : सांसद फोटो : बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवार को चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवार को चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही, बुनकर नवीन कुमार, राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी कन्हैया कुमार को सम्मानित किया। साथ ही काउंटरों पर जाकर उसका मुआयना किया। इस दौरान उन्हें डाक विभाग के कर्मियों ने र...