बिहारशरीफ, जून 10 -- आजाद नगर में अब साल में तीन बार होगा सामूहिक विवाह गरीब बेटियों की शादी का बोझ होगा कम बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के आजाद नगर महादलित टोले में अब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिए साल में तीन बार निःशुल्क मदद मिलेगी। मंगलवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब तक सिर्फ महाशिवरात्रि पर होने वाला 'सामूहिक कन्यादान महायज्ञ' अब आषाढ़ पूर्णिमा, कार्तिक के देवउठान और फाल्गुन की महाशिवरात्रि पर भी आयोजित किया जाएगा। दौलती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महायज्ञ के अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब परिवार अपनी बेटी के विवाह में आर्थिक तंगी महसूस न करे। उन्होंने कहा कि आयोजन पूरी तरह निःशुल्क होगा और नव-दंपति को उपहार भी दिए जाएंगे। इस फैस...