बिहारशरीफ, मार्च 20 -- आईजी गरिमा मल्लिक ने नूरसराय अंचल कार्यालय किया निरीक्षण पुलिस पदाधिकारी को कर्तव्यनिष्ठा और जनहित में कार्य करने के निर्देश फोटो : आईजी : नूरसराय अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने जाती पटना रेंज की आईजी गरिमा मल्लिक बिहारशरीफ , एक संवाददाता । पटना रेंज की आईजी गरिमा मल्लिक ने बुधवार को नूरसराय अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब चार घंटे तक पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए। फरार अपराधियों की धरपकड़, थाना परिसर की स्वच्छता, दस्तावेजों का सही से संधारण, पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभाने, आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न करने तथा शराब और अवैध बालू खनन पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा कि गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की सूची ...