बिहारशरीफ, जून 18 -- चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के अम्बेडकर चौक और बाजार हाट की बन्दोबस्ती नगर पंचायत कार्यालय में एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा की मौजूदगी में हुई। इसमें प्रभात रंजन ने अम्बेडकर चौक की बोली 26 लाख 58 हजार और बजार हाट की बोली 85 हजार लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम करा ली। कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोली लगाने के लिए दो प्रतिभागी अरुण कुमार और प्रभात रंजन ही उपस्थित हुए थे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले कराया गया डाक के अनुसार वक्ता द्वारा राशि जमा नहीं करने के कारण उसे रद्द कर दिया गाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...