बिहारशरीफ, जून 24 -- अब शहरों की तर्ज पर गांवों की भी होगी स्वच्छता रैंकिंग फील्ड सर्वे और मोबाइल ऐप से लिया जाएगा फीडबैक हिलसा में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर कार्यशाला आयोजित फोटो: 24हिलसा02: हिलसा प्रखंड सभागार में मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण की तैयारी को लेकर आयोजित कार्यशाला में शामिल स्वच्छता कर्मी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। अब शहरों की तर्ज पर हिलसा अनुमंडल के गांवों की भी साफ-सफाई परखी जाएगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत होने वाले 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025' की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों को सर्वेक्षण के नए मानकों और जमीनी स्तर पर काम करने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन...