बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- अक्षर आंचल योजना : जिले के 106 केन्द्रों पर 7 को नवसाक्षर महिलाएं देंगी महापरीक्षा 3 सत्रों की होगी परीक्षा, 31,074 नवसाक्षर होंगे शामिल परीक्षा में कोई नहीं होगा फेल, मिलेगा अलग-अलग ग्रेड सभी संकुलों पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगी बुनियादी साक्षरता परीक्षा 15 से 45 वर्ष की महादलित, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाएं होंगी शामिल फोटो : बुनियादी परीक्षा-जिले के एक साक्षरता केन्द्र पर महापरीक्षा में शामिल नवसाक्षर महिलाएं। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 106 केन्द्रों पर सात दिसंबर को नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल होंगी। इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दो सत्रों और सत्र 2025-26 के प्रथम सत्र में पढ़ाई करने वाली कुल 31 हजार 74 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। परीक्षा में कोई फेल नहीं होगा। बल...